यूपी PET परीक्षा आज, रेलवे स्टेशन पर उमड़ी छात्रों की भीड़

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आज (शनिवार), 15 अक्टूबर को यूपी पीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है.
यूपी सरकार के विभागों में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15-16 अक्टूबर को PET 2022 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए 37 लाख से अधिक कैंडिडेंट्स ने आवेदन किया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. हालांकि, एग्जाम सेंटर दूर होने की वजह से काफी कैंडिडेट्स परेशान हैं.
यूपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड पर भारी संख्या में छात्रों की भीड़ देखी जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा केंद्र दूर होने की शिकायत भी की तो वहीं कई कैंडिडेट्स ट्विटर पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ट्विटर पर रेलवे स्टेशन की कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें कैंडिडेड्स बेहाल दिखाई दे रहे हैं.

Share.