उरई: प्रार्थिनी सन्तोषी पुत्री श्री प्रतिपाल निवासी ग्राम चण्डौत, जिला- सरीला (हमीरपुर) की निवासिनी है, जो कि पढ़ाई हेतु गोपालगंज, उरई में लगभग 5 वर्ष से निवास कर रही है। प्रार्थिनी ने मीसो एप्लिकेशन से 1698/-रु0 की 6 साड़ियाँ मंगाई थी, किन्तु अच्छी न होने के कारण उसने रिटर्न कर दी। रिटर्न के लिए किसी के जरिये मोबाइल नं0- 9780738850, 9339677714 मिले, जिसे प्रार्थिनी ने डायल किया तो उस नं0 से बात हुई, उसने प्रार्थिनी के मो0 पर एक एप्लिकेशन मोबाइल के प्लेस्टोर से रस्टडेस्क डाउनलोड करवाया, इसके लिए उसने प्रार्थिनी से एप्लिकेशन में शेयर कोड बताने को कहा तो प्रार्थिनी ने बता दिया, इसके बाद उसने प्रार्थिनी का फोन काट दिया। कुछ समय पश्चात प्रार्थिनी के फोन की स्क्रीन स्वतः काम करने लगी, उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था, और इसे बाद उसका गूगल पे अकाउंट भी कार्य करना बंद हो गया, और उसके मोबाइल के जरिये उसके बैंक खाते से यूपीआई आई0डी0 के जरिये 749, 239, 299 तथा 15/- रु0 एक के बाद एक कटना शुरू हो गया और उसका बैंक बैलेंस पूरा खाली हो गया मात्र 15/- रुपये ही शेष बचा। बाद में उसने फिर उसी नं0 पर कॉल करने का प्रयास किया किन्तु उसकी कॉल दूसरे नं0 पर फॉरवर्ड बता रही थी, तथा फिर प्रार्थिनी के पास दूसरे नं0 6289683360 से वापिस रिटर्न कॉल आया फिर उसने रस्टडेस्क एप्लिेकशन डाउनलोड करवाया, इसके लिए उसने मुझे एप्लिकेशन में शेयर कोड बताने को कहा नहीं बताने पर उसने उसे अभद्र गालियाँ दी और कॉल काट दी। इस पूरी घटना की सूचना प्रार्थिनी ने साईबर सेल पुलिस को दी तथा न्याय की गुहार लगाई।

Share.