नारी सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम।
*************************

भाटपार रानी (देवरिया) – खामपार थाना क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाज़ार, देवरिया में थाने के SI राम निवास के द्वारा छात्राओं में नारी सशक्तिकरण के पक्ष में,उनके सुरक्षा सम्बन्धित कार्यक्रम चलाया गया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में महिला हेल्प लाइन न.1090,डायल 112 पर तत्काल सूचना प्रेषित करे, त्वरित कार्यवाही का मे आश्वासन देता हूं। इनके साथ दीवान दिलशाद अहमद, का.उमेश यादव, महिला का.सुनीता कुमारी एवं म.का.मीना यादव उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य मुस्ताक अहमद, शिक्षक राम नरेश सिंह, असगर अली,राम प्रकाश दुबे,रविन्द्र कुमार सिंह,सभी शिक्षक एवं सभी कर्मचारी गण द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Share.