नोएडा में खुला दुनिया का अनोखा जंगल ट्रेल पार्क — कबाड़ से बना ‘मिनी जंगल’, बच्चों की धमाल, बड़ों के लिए नया हैंगआउट स्पॉट
नोएडा। :- नोएडा वासियों का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है। सेक्टर-94 में महामाया फ्लाईओवर के पास बने जंगल ट्रेल पार्क को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। खास बात यह है कि यह पूरा पार्क कबाड़, पुराने लोहे और मशीन पार्ट्स से तैयार किया गया है—यानी कचरे को कला में बदलने का शानदार उदाहरण।
400 टन कबाड़ से बना दुनिया का अनोखा जंगल
नोएडा प्राधिकरण ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में वर्षों से पड़े करीब 400 टन स्क्रैप को इकट्ठा कर कलाकारों की मदद से हाथी, शेर, जिराफ, ऊंट, पेंगुइन, डायनासोर और वाटर एनिमल्स की विशाल मूर्तियों में बदल दिया। लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह पार्क छह थीम जोन्स में बंटा है, जहां हर महाद्वीप के जानवरों की कलात्मक मूर्तियां दिखाई देती हैं।
मियावाकी जंगल—सिर्फ एक साल में घना हरा-भरा क्षेत्र
पूरे पार्क में 3.50 लाख से ज्यादा पौधे मियावाकी तकनीक से लगाए गए हैं। परिणामस्वरूप एक साल में ही इतना घना जंगल तैयार हो गया कि अंदर घूमने पर यह किसी असली वाइल्डलाइफ सफारी जैसा अनुभव देता है।
बच्चों के लिए बोतिंग, थीम ज़ोन और फन एरिया पार्क में
बच्चों के लिए अलग प्ले जोन,
शानदार फूड कोर्ट,
ओपन एम्फीथिएटर,
बोटिंग वॉकवे,
और जरूरतमंदों के लिए फ्री कार्ट सुविधा भी उपलब्ध है।
शाम के समय पार्क में लगाए गए लाइट एंड साउंड इफेक्ट्स जंगली जानवरों की दहाड़ और जंगल की आवाजों का रोमांच बढ़ा देते हैं, जिससे यह जगह नाइट-सफारी जैसा माहौल तैयार करती है।
एंट्री फीस और टाइमिंग
टिकट शुल्क: 120 रुपये
3 वर्ष तक के बच्चे: फ्री
समय: सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक
टिकट: ऑनलाइन और काउंटर, दोनों से मिलेंगे
कहां स्थित है?
जंगल ट्रेल पार्क सेक्टर-95 में महामाया फ्लाईओवर के नीचे बने प्रवेश द्वार से एक्सेस किया जा सकता है। यह बोटैनिकल गार्डन और ओखला बर्ड सेंक्चुरी के बीचों-बीच स्थित है।
वीकेंड पर उमड़ेगी भारी भीड़
पहले दिन भले ही सीमित पर्यटक पहुंचे हों, लेकिन अनोखे कॉन्सेप्ट और बच्चों के आकर्षण को देखते हुए वीकेंड पर यहां बड़ी भीड़ की संभावना जताई जा रही है। पार्क न सिर्फ मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि कबाड़ को रिसायकल कर कला में बदलने का संदेश भी देता है।