अवैध तमंचा समेत युवक को पकड़ा

पूंछ। झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री राजेश एस महोदय के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी मोठ के निकट पर्यवेक्षण में पूंछ थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में पूंछ क्षेत्र में पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस समेत एक युवक को गिरफ्तार किया।

बताया गया है कि उप निरीक्षक दलवीर सिंह क्षेत्र में अवैध शस्त्र और शराब की रोकथाम के लिए गश्त कर रहे थे।

इसी दौरान मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि एरच पुल के पास एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने एरच पुल के नजदीक कबूतरा डेरा के रास्ते पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा और उसे रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम जसवंत यादव पुत्र ज्ञान सिंह यादव ग्राम महाराजगंज ढ़ेरी उम्र करीब 23 वर्ष बताया।

कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह ने तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पूंछ पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कुलदीप पवार, कांस्टेबल अजीत सिंह, पुष्पेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

Share.