बसपा लोकसभा प्रत्याशी सुरेशचंद्र गौतम ने अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण शुरू किया जनसंपर्क

 

आम मतदाताओं को समझा बसपा की नीतियों स

 

उरई(जालौन)।बहुजन समाज पार्टी से जालौन-गरौठा एवं भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेशचंद्र गौतम ने बसपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में गरौठा विधानसभा अध्यक्ष उदयवीर दोहरे नन्ना, संजय गौतम, उदयवीर नाना, संजय राय, आपसे गुरुजी, सचिन पालरा, आकाश चौधरी, राजकुमार कटारिया, मनोज लाइट वाले, राम सिंह निवाड़ी, मोतीलाल चमार, आदेश कुमार भंते, भगवतीशरण पांचाल, कबीर दास श्रीवास, सुरेश चंद्र गौतम बसपा प्रत्याशी, पप्पू अहिरवार सहित दर्जनों बसपाजनों ने शहर के मुहल्ला बघौरा, पुलिस लाइन क्षेत्र के सामने पहुंचे जहां पर घर-घर मतदाताओं से सम्पर्क कर सुप्रीमो मायावती की जनकल्याणकारी नीतियों को मतदाताओं के समक्ष रखकर हाथी चुनाव चिंह पर वोट देने की अपील की। इस दौरान बसपा प्रत्याशी व उनकी टीम का मतदाताओं भव्य स्वागत कर वोट देने और दिलवाये जाने का भरोसा दिलवाया।

 

इस दौरान बसपा प्रत्याशी सुरेशचंद्र गौतम ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि देश की खुशहाली, बढ़ती जा रही मंहगाई, बेरोजगारी,किसानों, गरीबों के अलावा दलित समाज की समस्याओं को हल करने के लिए हाथी के चुनाव चिंह पर वोट देकर विजयी बनाने का काम करे जिससे बहन मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि मतदाताओं ने एक बार सेवा करने का मौका दिया तो वह क्षेत्र का विकास कराने में पीछे नहीं हटेंगे। बसपा प्रत्याशी सुरेश- चंद्र गौतम के भ्रमण के दौरान आम जनता ने उनका जोरदार स्वागत कर विजयश्री दिलवाये जाने का भरोसा भी दिलवाया।

Share.