मोठ ( झांसी):  पत्रकार अरविंद दुबे ने निष्पक्ष निडर एवं निर्भीक बनकर समाज सेवा के लिए मार्गदर्शन किया। साफ छवि के रूप में पत्रकारिता करने पर बल दिया। आज उनके परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ रही है इसलिए कहा जाता है कि सब्र का फल मीठा होता है

पत्रकारिता के आदर्श आयामों को प्राथमिकता देते हुए अन्य पत्रकारों से पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने की अपील की। नगर के नवीन पत्रकारों का स्वागत किया गया। उनके पुत्र का चयन होने पर लोगों ने घर आकर मिठाई  खिलायी व हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके पुत्र अर्जित दुबे का भविष्य उज्जवल व  सदैव उन्नति  की कामनाएं दी।

मोंठ कस्बे के अर्जित दुबे का यूपीएससी ईपीएफओ ईओ इंनफोसमेन्ट ऑफिसर पद पर चयन कस्बे में खुशी का माहौल बना है

Share.