लावारिस इनोवा में 576 लीटर अवैध शराब बरामद

रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7 

◇◇◇◇◇◇◇◇◇

सलेमपुर देवरिया आज कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब लावारिस खड़ी इनोवा से 576 लीटर अवैध देस शराब बरामद हुई

इस संबंध में समाचार सूत्रों व कोतवाली पुलिस से मिली खबर के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महदहाँ पेट्रोल पंप के पास एक लावारिस इनोवा गाड़ी खड़ी है जिसके अंदर कुछ पेटियां दिखाई दे रही हैं।
सूचना पाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह अपने साथ उपनिरीक्षक अमरनाथ सोनकर व कांस्टेबल चंदन गहलोत को लेकर के निर्धारित स्थल पर पहुंचे तो वहां लावारिस खड़ी इनोवा मिली।

उसे खोला गया तो उसमें से 65 पेटी अवैध शराब बंटी बबली लाइन देसी शराब मसाला, प्रत्येक पेटी में 45 फ्रूटी कुल 2880 फ्रूटी यानि 576 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुई।

इनोवा का रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 43 के 6451 है। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 310/22 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्व किया है।

Share.