मूर्ति विवाद को लेकर बाइक से मारी टक्कर 6 लोग घायल
■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्टर प्रदीप शिवहरे
■■■■■■■■■■■■■■■
नगर पंचायत का कस्बा एट में अंबेडकर नगर मोहल्ले में दुर्गा मां की मूर्ति की आरती के दौरान भीड़ में दीपांशु (पिंटू) पुत्र संतराम चौधरी ने मोटरसाइकिल से भीड़ में लोगों को टक्कर मार दी जिसमें ज्ञान सिंह पुत्र मंसाराम उम्र 45 वर्ष राकेश ड्राइवर पुत्र भागीरथ उम्र 55 वर्ष बड़े लल्ला पुत्र जमुनादास उम्र 35 वर्ष रश्मि पत्नी विक्रम उम्र 28 वर्ष सरस्वती पत्नी राजेश वर्मा उम्र 40 वर्ष सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए
घायलों को जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर किया गया लोगों ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने उसके पिता संतराम चौधरी से ₹1000 चंदा में लिए थे जिसका वह विरोध कर रहा था विरोध में 10 से 20 लड़कों को लेकर पहले भी विवाद एवं हंगामा किया और अपना पैसा वापस ले गया शांति ना मिलने पर यह विवाद किया
पुलिस को सूचना देने पर मौके पर थाना प्रभारी रूप कृष्ण त्रिपाठी पहुंचे घायलों से बयान लिए उन्होंने बताया की जांच कर अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी