आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत,खेत पर कर रहा था गेहूं की कतराई

उरई ।शुक्रवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। जहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

यह हादसा सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छावनी अहीर गांव में हुआ है। जहां छानी अहीर के रहने वाले किसान विजय दोहरे (48) पुत्र गंगाराम सुबह के वक्त खेत में गेहूं एकत्रित करके थ्रेसर से कतराई करने की तैयारी कर रहा था, तभी अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और हल्की फुल्की बारिश होने लगी, जिसे देख वह त्रिपाल से गेहूं की लाख को ढकने का प्रयास करा रहा था। तभी आकाशीय चमक के साथ किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

इस दौरान पास में खड़े अन्य किसान सुरेंद्र, देवेंद्र भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। झटके लगने से वे लोग भी जमीन पर गिर पड़े। बिजली के झटके से झुलसे किसानों ने मृतक किसान विजय के घर पर सूचना दी। साथ ही इस बारे में पुलिस को अवगत कराया

सूचना मिलते ही पुलिस परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। जहां जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकाशीय बिजली से झुलसे सुरेंद्र औकर देवेंद्र को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

वहीं परिजनों ने बताया कि किसान विजय के पास 1 बीघा जमीन है। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा है। विजय की शादी नहीं हुई है। वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था। भाई मजदूरी और ड्राइवरी कर अपने घर परिवार का पेट पालता था। इस घटना के बाद मां फूलमती का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान छानी अहीर बालेश तिवारी ने बताया कि तहसीलदार को सूचना दे दी गई है, जिन्होंने किसान को दैवीय आपदा के तहत मदद का भरोसा दिया है।

Share.