| मतदान स्थलों पर वोटिंग के लिए पुलिस अधिकारियों ने खींचा सुरक्षा का खाका

2000 जवानों के हवाले 467 मत केंद्र

 

दो हजार से ज्यादा पुलिस कर्मों के भरोसे सुरक्षा

 

उरई, संवाददाता। जिले की चार नगर पालिका सात नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का खाका पुलिस अधिकारियों ने तैयार कर लिया है। 67 मतदान स्थलों के लिए एक पनी सीआईएसएफ, दोपादन पीएसी के अलावा 29 इंस्पेक्टर 113 हेड कांस्टेबल, 100 सब इंस्पेक्टर व 328 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभालेंगे। इसके अलावा सभी जगह जिले का पूरा फोर्स भी तैनात रहेगा।आगामी चार मई को जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से निकाय चुनाव संपन्न कराना पुलिस महकमे के लिए चुनौती है। जिले में चार नगर पालिका नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं। जिसके लिए 467 मतदान केंद्र बनाए गए। इन सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का खाका पुलिस महकमे ने तैयार कर लिया।इसमें सबसे अहम जिम्मेदारी बाहर आए आ रहे एक कंपनी सीआईएसएफ दो प्लाटून पीएसी के अलावा 29 इंस्पेक्टर, 113 हेड कांस्टेबल, 100 सब इंस्पेक्टर व 328 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था को बागडोर संभालेंगे। इसके अलावा सभी जगहों पर स्थानीय पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे जो पल- पलको खबर आला अधिकारियों को देगे।

Share.