प्रेक्षक गौरीशंकर प्रियदर्शी एवं जिला निर्वाचन चांदनी सिंह ने मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

स्वतंत्र निष्पक्ष एंव पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त मतदान कार्मिकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण 

उरई । प्रेक्षक गौरी शंकर प्रियदर्शी (आईएएस) व जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष एंव पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त मतदान कार्मिकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया व सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रेक्षक गौरी शंकर प्रियदर्शी ने समस्त मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सकुशल नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को भलीभांति अध्ययन कर लें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न तभी कराया जा सकेगा जब आप प्रशिक्षण को भली भांति समझ लेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक ग्रहण करें किसी भी प्रकार की शंका होने पर मास्टर ट्रेनर से शंका को दूर करें। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करें निष्पक्ष व पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में मतदान कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ मतदान संपन्न कराने में मतदान कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है सभी लोग निडर होकर पूरी पारदर्शिता एवं आनंद उत्साह के साथ निर्वाचन ड्यूटी करें तभी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पुराने कार्मिक कई बार चुनाव संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है फिर भी प्रत्येक चुनाव अपने आप में एक अलग चुनौतियां लेकर आता है इसलिए चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को भली-भांति अध्ययन कर लें तथा प्रशिक्षण में बताए जा रहे बिंदुओं को ध्यान पूर्वक सुने ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह आदि सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Share.