तहसील पहुंचेगा सदर एसडीएम का कार्याल

 

उरई।

उपजिलाधिकारी सदर का कार्यालय तहसील में स्थानान्तरित किया जायेगा। डीएम चांदनी सिंह ने नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने तीन दिन के अन्दर इस आदेश पर अमल किये जाने के निर्देश दिये है।

इस बारे में बताया गया है कि अभी उपजिलाधिकारी सदर का कार्यालय और न्यायालय कलैक्ट्रेट में स्थित है जबकि तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कार्यालय तहसील भवन में है। जिनके बीच काफी दूरी है। इससे वादकारियों और अधिवक्ताओं को बेहद परेशानी का सामना करना पडता है। इसी परिपे्रक्ष्य में तहसील के उपजिलाधिकारी सहित सभी कार्यालय और न्यायालय एक स्थान पर करने का फैसला लिया गया है। इससे उपजिलाधिकारी का तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों पर नियन्त्रण भी प्रभावी होगा।

Share.