डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली अधिकारियों के साथ बैठ

 

० करेत्तर, राजस्व वसूली व वादों के निस्तारण की बिंदुवार की समीक्षा

 

उरई।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ कर करेत्तर, राजस्व वसूली व वादों के निस्तारण की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत विभाग, खनन, विभाग आदि विभागों की कर करेत्तर की प्रगति की गहन समीक्षा के दौरान कहा कि संबंधित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए सभी मजिस्ट्रेट अपने कोर्ट में अवश्य बैठे हैं यह भी सुनिश्चित करें कि 5 वर्ष से अधिक समय से लम्बित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह 10 बड़े बकायेदारों की सूची बनाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही एवं धनराशि जमा न करने पर सम्पत्ति की नीलामी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने गत वर्ष के सापेक्ष आबकारी विभाग की राजस्व वसूली कम होने पर आबकारी अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा, साथ ही राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त व्यापार कर द्वारा कम राजस्व वसूली व बिना सूचनाएं के बैठक में प्रतिभाग करने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों का भी स्पष्टीकरण मांगा गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोती लाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा, उप जिला अधिकारी सदर अभिषेक कुमार आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share.