शहर के मशहूर रेस्टोरेंटो में खाद्य सुरक्षा विभाग की दबिश, नमूने भरे-साफ सफाई के लिये थमाया नोटि

 

 

उरई।

तकलीफदेह उमस और बरसात के मौसम को देखते हुये खाद्य पदार्थों के दूषित होने से बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगता है। इसके दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने आज विशेष अभियान चलाकर होटलों व बड़े रेस्टोरेंट में खाद्य सामग्री के नमूने भरे।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डां जतिन कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, कन्हैया लाल व सुनील कुमार की टीम ने डिग्गीताल स्थित आनंदी इन होटल के रेस्टोरेंट में सघन निरीक्षण किया। जिसके बाद सफाई हेतु इसके मालिक को नोटिस जारी कर पनीर का नमूना संग्रहित किया। इसी तरह हाईवेे पर मशहूर गोविंदम रेस्टोरेंट का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया और साफ सफाई दुरूस्त रखने के लिये नोटिस जारी किया गया। इस दौरान टीम ने रेस्टोरेंट के आटा का नमूना लिया, हाईवे पर ही प्रभू ढाबा का निरीक्षण किया जिसका लाइसेंस व पंजीकरण नहीं था नतीजतन ढाबा मालिक को नोटिस थमा दिया।

श्याम सरोवर पोर्टिको का भी सघन निरीक्षण किया और अरहर की दाल का नमूना भरा। सभी के नमूने प्रयोगशाला में भेज दिये गये है जिसकी रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी

Share.