प्रशासन द्वारा खाली करवाई गयी सरकारी जमीन पर दबंग दुकानदारों ने फिर किया कब्ज

 

मामला राठ रोड़ गुरुद्वारा के सामने का

 

उरई(जालौन)।जनपद मुख्यालय उरई के राठरोड़ पर काफी वर्षों से सरकारी नजूल की जमीन पर दुकानदार अवैध कब्जा करके ब्यापार कर रहे थे। इस मामले को तत्कालीन जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमण बल पूर्वक खाली करवा कर इस सरकारी जमीन को निषिद्ध क्षेत्र घोषित भी कर दिया था। इसके बाद भी राठरोड़ स्थित जगराम टिम्बर स्टोर, राठौर टिम्बर स्टोर के पार्टनर राजू बब्लू लोहे किबाड़, जंगले आदि की बिक्री अवैध रूप से सरकारी जमीन कब्जा करके कर रहे है।जिसकी बजह से राठरोड़ से निकलने वाली आम जनता को भारी दिक्कत का सामना तो करना ही पड़ रहा है उधर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए चले जा रहे है फिर भी जिला प्रशासन अवैध कब्जाधारी दुकानदारों को हटाने की जहम नहीं उठा रहा है।

Share.