*धूम-धाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का 133वा जन्म दिन*s

प्रतापपुर,देवरिया,14 अप्रैल, रविवार। विकास खण्ड बनकटा के रामपुर, प्रतापपुर चीनी मिप गेट पर भारत रत्न संविधान निर्माता ज्ञान के प्रतीक बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 133 वी जयंती धूम धाम से मनाई गई।उपस्थित लोगों ने सभी के मिष्ठान बात कर ख़ुशी जाहिर किया।जगह जगह झांकी निकाल कर अम्बेडकर जी संदेश को जन जन तज पहुंचाया गया।रामपुए के साथ,हरेराम चौराहा, हाता गाँव, रहीमपुर,पड़री बाजार,भवानी छापर, चकिया कोठी में भी धूमधाम से मनाया गया।इसमें मुख्य रूप से डॉ आनन्द देव,डॉ पारस जी,का अमरनाथ गोंड, मुन्ना कुशवाहा,रविरंजन जी धर्मेंद्र कुमार,शिवम,संदीप,नीरज,पंकज,दीपक,सतीश,अंकित, आंसू,राजू कुमार,और यह भीम युवा संगठन, रामपुए, प्रतापपुर के सभी सदयस्त,अभिषेक, रितेश,राजन,अनीस कुमार,नितेश कुमार,धनंजय कुमार,राजकपूर,अनूप,कृष्णा, हरेराम जी,संतोष जी,अवधेश जी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए उपस्थित लोगों को अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद दिया गया।कैम्प कार्यालय पर माकपा द्वारा देश रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का 133वा जन्म दिन अरुण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में लोकतन्त्र बचाओ संविधान बचाओ दिवस के रूप में संकल्प सभा के साथ मनाया गया। माकपा जिला मंत्री जयप्रकाश यादव ने बाबा साहब के संघर्ष पूर्ण जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के बाद जीवनपर्यंत सामाजिक आर्थिक राजनैतिक समानता के लिए एवं महिलाओं के बराबरी के लिए संघर्ष करते रहे। बाबा साहब जीवन के विषम परिस्थितियों में अपने आपको स्थापित किया तथा दबे कुचले शोषित पीड़ित समाज को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संविधान का निर्माण किया तथा संविधान में सबके लिए व्यवस्था दिया। आज हमारे संविधान वलोकतंत्र पर सुनियोजित तरीके से हमला किया जा रहा है आजादी के संघर्षों के इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है जिसे रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की हैं। देश में बेतहासा बढ़ती आर्थिक विषमता, महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था महिलाओं पर हो रहे हमले देश के जनतंत्र के घातक है। हम बाबा साहब के जन्म दिन पर देश बचाने के लिए संकल्प लेते हैं। हम सब लोगो से अपील करते हैं कि लोकसभा चुनाव में भारी संख्या में लोकतन्त्र व संविधान की रक्षा के लिए मतदान करें तथा देश विरोधी फिरकापरस्त सांप्रदायिक ताकतों को हराए। सभा में अरुण कुमार पाण्डेय, केशव सिंह, रघुनाथ सिंह, रिज़वान अंसारी, नेशार अंसारी, जयराम कुशवाहा किताबुद्दीन दुर्गेश ठाकुर डी एन यादव विनीत, गबरू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभा से पूर्व बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जयप्रकाश यादव जिला मंत्री।

Share.