रामनवमी पर निकाली भव्य शोभा यात्रा हवन पूजन के बाद धार्मिक भजनों का कार्यक्रम हुआ संपन्न।

■द्वार द्वार पर हुआ भगवान का तिलक गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत हुए शामिल
■ पुलिस व्यवस्था एकदम रही दुरुस्त

पूँछ झाँसी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय राम जानकी मंदिर से रामनवमी के पावन पर्व पर हवन पूजन धार्मिक भजनों के बाद भव्य शोभा यात्रा संपूर्ण नगर के देव स्थान से होती हुई निकाली गई जिसमें नगर के गहोई वैश्य समाज के सैकड़ो लोग शामिल रहे एवं उक्त धार्मिक कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान्य लोग काफी संख्या में शामिल रहे ।

द्वार द्वार पर भगवान का तिलक किया गया एवं पुष्प वर्षा की गई व्यापारी बंधुओ ने शोभा यात्रा में चल रहे सभी श्रद्धालुओं का शीतल पेय पिलाकर स्वल्पाहार की व्यवस्था की रामनवमी के पावन पर्व पर निकाली गई शोभा यात्रा में महिलाओं एवं पुरुषों बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

डीजे बैंड बाजे पर धार्मिक गीतों की धुन पर युवा जमकर थिरके भव्य धार्मिक गीतों की धुन एवं जय श्री राम के उद्घोष से संपूर्ण नगर भक्ति भाव में सराबोर दिखाई दिया शोभा यात्रा में विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे राम जानकी मंदिर से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा तालाब वाले हनुमान मंदिर बड़ी माता मंदिर दालान बाले हनुमान मंदिर मरई माता मंदिर राधा कृष्ण मंदिर अष्टभुजी माता मंदिर होते हुए धूमधाम से पूरे नगर में निकाली गई शोभायात्रा के बाद उपप्रभारी सुधाकर सिंह को साल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

मौके पर पुलिस व्यवस्था एकदम दुरुस्त दिखाई पड़ी थाना प्रभारी पूछ जेपी पाल उप निरीक्षक अनुज यादव उप निरीक्षक पूजा उप निरीक्षक सुरजीत सिंह चौधरी सहित पूरा पुलिस फोर्स धार्मिक कार्यक्रम की व्यवस्था को पूरा सहयोग करते हुए नजर आया।

Share.