सेसा पूंछ मे प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर विशाल पालना शोभायात्रा का किया गया आयोजन।

झाँसी। सेसा सनातन धर्म में नव वर्ष की शुरुआत चैत्र माह से मानी जाती है हमारे धार्मिक ग्रंथो के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था भगवान श्री राम सभी सनातनियों के आराध्य हैं। भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर सेसा झांसी कानपुर रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर से राम जन्मोत्सव पालना शोभायात्रा पालना एवं छप्पन भोग प्रसाद लेकर प्रारम्भ हुई।
यह यात्रा श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, पहाडगांव रोड, मस्जिद, हरदौल मन्दिर,श्री राम भक्त हनुमान जी मन्दिर से होते हुए श्री सिंह बाहिनी दुर्गा माता मंदिर , श्री काली जी मन्दिर, श्री राम जानकी मंदिर पर समाप्त हुई। जहां पहुंचकर पूज्य संतों, धर्म गुरुओं, सामाजिक व राजनीतिक संगठन, व्यापारियों, हिंदू संगठनों एवं राम भक्तों द्वारा छप्पन भोग अर्पण कर आरती व प्रसादी वितरण किया गया।
इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए , श्री पुजारी द्वारका प्रसाद महाराज जी , ने कहा हमारे देश में समय-समय पर भगवानों ने मानव अवतार लेकर पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया है। धार्मिक ग्रंथो के अनुसार त्रेता युग में भगवान विष्णु ने प्रभु श्री राम का अवतार लेकर दैत्य राज रावण का वध कर बुराइयों का अंत किया।
इस अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर के श्री द्वारका प्रसाद पुजारी,पं रिंकू महाराज, नन्नै गुर्जर, हेमंत झां, एलजी गुर्जर,आर्दश तिवारी, शुझल दुबे, माते शिल्पकार, प्रदुम झां,डाक्टर प्रेम वर्मा, तुलसीराम कुशवाह, देव सोनी, शिवा दौदेरिया, मधुसूदन दुबे, ध्रुव ,ब्रजेश साहू, शिवा गुर्जर,अभय वर्मा,आदि उपस्थित रहे।

Share.