दूसरे चरण के मतदान को सम्पन्न कराने मध्यप्रदेश जायेंगे जनपद से 280 होमगार्ड

उरई(जालौन)।लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।

मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद जालौन से 280 होमगार्डों की डियूटी लगाई गयी है।

जबकि तृतीय चरण के मतदान 07 मई 2024 हेतु 615 होमगार्ड्स जनपद जालौन से बदायूँ भेजे जायेगे।

इसी तरह चतुर्थ चरण के मतदान 13 मई 2024 हेतु 615 होमगार्ड्स जनपद जालौन से शाहजहाँपुर भेजे जायेगे।

पंचम चरण के मतदान 20 मई 2024 हेतु जनपद जालौन में कुल 2706 होमगार्ड्स चुनाव ड्यूटी पर लगेगे।

उक्त बात की जानकारी गत दिनों जनपद आये पुलिस महानिदेशक होमगाड्स जानकारी देते हुए बताया था कि जनपद जालौन से 671 होमगार्ड्स एवं वाह्य जनपद से 2035 होमगार्डस (क्रमश इटावा-450, बदायूँ-985 पीलीभीत-300,फिरोजाबाद-100, मेरठ-100 एवं कानपुर नगर से 100 होमगार्ड्स) चुानाव ड्यूटी पर लगेगें।

षष्टम चरण के मतदान 25 मई 2024 को 615 होमगार्ड्स जनपद जालौन से प्रयागराज भेजे जायेगे।

सप्तम चरण के मतदान 02 जून 2024 को 615 होमगार्ड्स जनपद जालौन से गोरखपुर भेजे जायेगे।

उपरोक्त निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक होमगाड्स द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए होमगार्ड्स की बिजली, पानी, शौचालय आदि से युक्त उच्च कोटि की आवासीय व्यवस्था हेतु सम्बन्धित जनपद के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये गये थे। साथ ही निर्वाचन के दौरान किसी भी होमगार्ड्स के बीमार पडने की दशा में उसे त्वरित उपचार के निर्देश भी दिये गये।

मध्य प्रदेश राज्य जाने वाले होमगार्ड्स वहां से प्राप्त बसों के माध्यम से भेजे जायेगे तथा उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले होमगार्डस पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई परिवाहन निगम की बसों द्वारा भेजे जायेगे।

Share.