बुलावा टोली’ के माध्यम से मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा।

■चुनाव का पर्व, देश का गर्व को उत्सव के रुप में मनाया जाए- डीएम

प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के बाद गर्व की अनुभूति हो

बुलावा टोली’ के माध्यम से मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा।

उरई lजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों को और गति प्रदान किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप के नोडल अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर जहां तक मतदाताओं की कतार हो, वहां तक छाया की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। मतदान प्रभावित न हो इसके लिए मतदान केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति रहे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए मतदान करने में उनकी सहायता की जाए। मतदाताओं को मतदान करने के लिए इधर-उधर भटकना न पडे़ इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदेय स्थल की जानकारी के लिए साइनेज के साथ मतदान केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें की जाएं। मतदान केंद्रों पर शुद्ध पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। मतदाताओं एवं मतदान कार्मिंकों को लू से बचाने के लिए आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर की जा रही मूलभूत सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। मतदान स्थलों के रिक्त कमरों का यथासम्भव मतदाता वेटिंग एरिया के लिए उपयोग किया जा सकता है। स्थानीय केबिल टी0वी0 चैनलों का प्रभावी प्रयोग करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व को उत्सव के रुप में मनाया जाये, जिससे प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के बाद गर्व की अनुभूति हो सके। इसके लिए जनपद में विभिन्न गैर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों जैसे व्यापार, चिकित्सक, वकील, औद्योगिक संगठनों, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, आदि के साथ बैठकें की जाएं और उनका सक्रिय सहयोग लिया जाए। इन संगठनों को मतदान जागरूकता रैली निकालने और प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से गैर-राजनैतिक संदेश प्रसारित करने की जिम्मेदारी दी जाए।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विभिन्न प्रशासनिक विभागों के साथ समन्वय करके और ’बुलावा टोली’ के माध्यम से मतदाताओं को घर से निकलने के लिए प्रेरित किया जाय। इस टोली में आशा, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, ए0एन0एम0, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र जैसे कर्मचारियों को भी शामिल किया जाए, साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में चौपाल कार्यक्रम सुबह और शाम को अनिवार्य रूप से करायें। इसके अलावा जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों और व्यापारिक संगठनों के साथ समन्वय करके मतदाताओं को मतदान में सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक जुबेर बेग, उप जिलाधिकारी अतिरिक्त केके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रशाद, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Share.