अब VIP सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, CRPF संभालेगी कमान, सरकार ने दिया आदेश

★ देश के ब्लैक कैट कमांडो यानी NSG वीआईपी की सुरक्षा में तैनात नहीं रहेंगे. केंद्र सरकार ने अगले महीने से सभी वीआईपी की सिक्योरिटी से एनएसजी कमांडो को मुक्त कर दिया है. अब ये आतंकरोधी अभियानों में शामिल होंगे. इनकी जगह वीआईपी सिक्योरिटी का जिम्मा अब CRPF के हाथों होगा.

★ केंद्र सरकर ने आदेश दिया है कि सभी वीआईपी सिक्योरिटी ड्यूटी से NSG कंमाडो को हटा लिया जाए. क्योंकि इनका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए किया जाएगा. जिन वीआईपी लोगों को बहुत ज्यादा खतरा है, उनकी सिक्योरिटी का कमान अब CRPF के हवाले होगा. अगले महीने से आदेश लागू हो जाएगा.

★ संसद की सुरक्षा से सेवामुक्त हुए CRPF जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दिलाकर उन्हें सीआरपीएफ वीआईपी सिक्योरिटी विंग में भेजा गया है।

इसके लिए नई बटालियन बनाई गई है. अब ये जवान वीआईपी की सुरक्षा करेंगे. इस समय 9 जेड-प्लस कैटेगरी के वीआईपी है, जिनकी सिक्योरिटी NSG के ब्लैक कैट कमांडो करते हैं.

 राजनाथ और योगी समेत इन VIPs के पास NSG की सिक्योरिटी है ये हैं

वो नाम- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, एनसी नेता फारुक अब्दुल्लाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू. अब इनके पास से एनएसजी कमांडो हट जाएंगे, CRPF सिक्योरिटी विंग कमान संभालेगी.

Share.