जय बागेश्वर धाम सरकार की

जय श्री बालाजी महाराज की

जय श्री हनुमान की

रिपोर्ट  : विनय पचौरी 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने बताया अर्जी घर से कैसे लगाएं।

श्रीमद् भागवत कथा पंडाल में भी पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरु जी द्वारा सभी भक्तों गणों की सामूहिक अर्जी भी लगा दी जाती हैं और लोगों को लाभ भी होता है।

तो गुरु जी ने बताया अर्जी लगाने का सही तरीका जाने:

सर्वप्रथम भक्तगण यह जान लें कि जो नियम का पालन कर सकता है वह अर्जी लगा है जैसे मांस मदिरा का कतई सेवन ना करें, प्याज लहसुन का भी सेवन ना करें।

आप जानते हैं कि अर्जी किस प्रकार और किस तरह लगाएं जैसे गुरु जी ने बताया है।

सबसे पहले अर्जित सामग्री तैयार कर ले जैसे कि नारियल लॉन्ग लाल कपड़ा सिंदूर धूपबत्ती हनुमान चालीसा और हनुमान जी का छायाचित्र।

  • अब क्या करना है आपको मंगलवार के दिन प्रातः काल स्नान करके ।
  • सबसे पहले आप लाल कपड़ा ले उसमें सिंदूर से पांच जगह पर टिका लगाए।फिर नारियल पर भी सिन्दूर से टीका लगाये।
  • फिर आप उस नारियल को कपड़े पर रख ले। फिर उसमें 5 लौंग भी रख दें और उस कपड़े को बांधकर अपने सिर पर लगाएं ।फिर अपनी मनोकामना को तीन बार बोलें।
  • फिर अर्जी को अपने पूजा घर में बालाजी के सामने रख दे।

फिर 108 वार “ओम बागेश्वराय  नमः” का जाप करें।

और पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करें

यह जाप और माला प्रतिदिन करना है इसके बाद दिनभर सीताराम का जाप करें सही प्रकार से नियम का पालन करें ।

शाम को आरती भी करें।

卐जय बागेश्वर धाम 卐

ॐजय बालाजी महाराज ॐ

卐जय सन्यासी बाबा卐

Share.