प्रतापपुर देवरिया।भाटपार रानी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल, मुख्यमंत्री को संबोधित एक नौ सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन उपजिलाधिकारी भाटपार
जिसका नेतृत्व जिला मंत्री कामरेड जयप्रकाश यादव ने किया।मांग पत्र में प्रदेश में
- महिलाओं पर हो रहे अत्याचार जैसे सामुहिक बलात्कार और उनकी हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
- पुलिस थानों में हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस द्वारा पीट पीट कर हत्या किये जा रहे घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई।
- बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में समय से राहत कार्य पहुंचाने तथा बाढ़ से नष्ट फसलों का उचित मुआवजा देने की पुरजोर मांग की गई।
- सूखाग्रस्त क्षेत्रों मे भी आंकलन कर प्रति एकड़ 30 हजार रुपए राहत के रूप में देने की मांग करते हुए,
- डेंगू तथा संचारी रोगो के लिए उचित रोकथाम हेतु कदम उठाने एवं
- राजकीय चिकित्सालयो में समुचित व्यवस्था कर पीड़ितो के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया को बंद करने की मांग की गई।
- प्रदेश में एक मात्र उद्योग चीनी उद्योग है जिसमें उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद् का अहम योगदान है किन्तु पिछले तीन बर्षो से इस विभाग को एक व्यक्तिगत प्रतिष्ठान के तरह बर्तमान व्यूरोक्रेट्स द्वारा संचालित किया जा रहा है जिससे वैज्ञानिकों का मनोबल टूट चुका है।
- प्रदेश में शराब से बहुत मौतें हो रही है किन्तु उस पर नियंत्रण नहीं पाया जा रहा है।
- प्रदेश में अधिकारियों के स्थानांतरण में भी धांधली हो रही है ।
- रबी बुआई हेतु खाद बीज सरकारी प्रतिष्ठानों पर समय से तथा सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाय।
प्रतिनिधिमंडल में कामरेड साधुशरण, कामरेड चन्द्र भान यादव, चन्द्रभान अहीर ,कविलास , नथुनी सिंह कुशवाहा, चन्द्रभान सिंह कुशवाहा ,अरूण पाण्डेय, रविन्द्र यादव, गंगा यादव, जयप्रकाश कुशवाहा,राणाजी, राणा प्रताप , श्रीमती कुसुम ,बृजानंद यादव, किताब यादव,रंजीत पौहारी,रामनक्षत्र,सुनील सैनी आदि शामिल रहे।