प्रतापपुर,देवरिया।बनकटा ब्लाक के जमनटोला गांव में सुधन शाह बाबा का सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाई गई।इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्मो के लोगों की भारी तादाद में मौजूदगी से मुल्क की गंगा-जमुनी तहजीब झलक उठी।दो रोजा उर्स के पहले दिन मंगलवार की रात जलसा का आयोजन हुआ।
जिसमें मुफ़्ती अब्दुर्रहमान, मौलाना निशार अहमद,मौलाना वसीम अकरम,मौलाना कैफ रजा, मौलाना नसीम अख्तर ने तकरीर पेश किया।जबकि रेयाज व जफर अली ने नात-ए-नबी पेश किया।वहीं बुधवार को उर्स के दूसरे दिन चादरपोशी का शानदार जुलूस निकाला गया।शाम को बाबा के मजार पर चादर चढ़ा मन्नतें मांगी गईं।
इस दौरान कानपुर के महबूब ताज व मुरादाबाद के सनम वारसी के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ।मजार पर पहुंचे भाटपार रानी के पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय बबलू ने कहा कि यह मेला आपसी प्रेम को बढ़ावा दे रहा है।
यहां मुख्य रूप से अनिल सिंह तोमर,ग्राम प्रधान के अलावा यूसुफ अली अंसारी,नसीर,सिराजुद्दीन, साबिर,तैय्यब, आफताब, ,अरशद,अफरोज, कयूम, तूफानी,आदिल,सरफराज, अनीस,अलियर,मुजीब,खलील,इमरान,याकूब,डॉ साहब हुसैन, डॉ जिब्रील,फतेह मुहम्मद, आबिद,हाकिम,नियाज,अब्दुल्लाह,हकीक,अब्दुल गनी,सहाबुद्दीन, शफायत,बेचू,सलीम, मुन्ना,शौकत,यासीन,शमीम,मुजीब,दस्तगीर,कमरुद्दीन, हदीश,इस्तिखार, नसरुद्दीन, ऐनुल,नईमुद्दीन,ईशा,डॉ लतीफ,रज्जाक,रईश, हजरत,रियाजुद्दीन, शमशाद,इमामुद्दीन, शमशुद्दीन, तबारक, फैय्याज,नजीब,एहसानुल हक,क्यामुद्दीन आदि मौजूद रहे।