प्राचीन श्री हनुमानजी मंदिर कायला वन सरकार पर मेला एवं जबाबी कीर्तन का आयोजन किया गया

पूँछ झाँसी पूँछ क्षेत्र के ग्राम कायला के जंगल में प्राचीन श्री हनुमानजी मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष राम भक्त हनुमानजी का चोला सृंगार एवं विशाल हवन का आयोजन किया गया

तदुपरान्त प्रांगड़ में जबाबी कीर्तन का आयोजन बलबीर सिंह बिकल इटावा एवं क्रान्तिमाला एन्ड पार्टी के द्वारा जोरदार जबाबी का आयोजन किया गया

जिसमें उद्घाटन कर्ता के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण श्रम डायरेक्टर राकेश पाल जी के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही कार्यक्रम में विधायक गरौठा पुत्र राहुल राजपूत के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी व सेवक का चरित्र हमे श्री राम चरित्र मानस में सुनने को मिलती है साथ ही कहा कि ऐसे संस्कृतिक कार्यक्रम से युवाओं को जोड़ने की जरूरत है वर्तमान समय मे युवा नशे की तरफ आकर्षित हो रहा है सबसे युवा देश के युवाओं को जरूरत है एक अच्छे मार्गदर्शन की साथ ही कहा कि प्राचीन मंदिर के लिए मुख्य मार्ग की समस्या है लेकिन अब चंद दिनों की बची है जल्द ही मंदिर के रास्ते को बनवाया जाएगा

इस दौरान मुख्य रूप से पुजारी टीकाराम गुरु जी, हीरा यादव अध्यक्ष, महेश पाल, चन्द्रभान यादव, पुष्पेन्द्र प्रधान, मानवेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र कोटेदार, सुरेन्द्र पाल, शिवनारायण, ज्वाला प्रसाद, कोमल सिंह, कुँवर पाल, जगत सिंह, श्री राम यादव, मलखान सहित रामराजा राजपूत, गरुदीप सिंह, राजा प्रताप, नरेन्द्र सविता, दयाशंकर, नीरज लखेराआदि मौजूद रहे संचालन निर्पत सिंह राजपूत ने किया।

Share.