श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन तुलसी नगर, उरई में सम्पन्न
उरई के तुलसी नगर स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू श्याम जी का भव्य दरबार श्रद्धा और भक्ति के साथ सजाया गया। इस अवसर पर श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर संकीर्तन की महा-धारा में डुबकी लगाई।
भक्तों ने खाटू श्याम के दरबार में पहुँचकर फूल-माला एवं प्रसाद अर्पित किया और सच्चे मन से आराधना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत बैंड-बाजे और डीजे की मधुर धुनों पर आरती और वंदना के साथ हुई, जिसने समूचे वातावरण को भक्ति रस में रंग दिया।
महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धजकर संकीर्तन में शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ जयकारों से गूंजता माहौल बना। भजनों पर झूमते भक्तों ने भगवान श्याम के प्रति अपनी अपार श्रद्धा प्रकट की।
कार्यक्रम के अंत में भव्य दिव्य भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन समिति को साधुवाद दिया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक ऊर्जा का भी अद्भुत संगम रहा।





