पूंछ मे राम नवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं में उमंग की लहर

■ मंदिर समिति द्वारा थाना प्रभारी जे.पी. पाल का शॉल उडाकर सम्मान किया गया।

पूंछ (झांसी) — कस्बा पूंछ में राम नवमी के पावन अवसर पर विविध धार्मिक आयोजनों की धूम रही। क्षेत्र के सभी राम मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा-अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान और भजन-कीर्तन आयोजित किए गए।

बाजार मोहल्ला स्थित गहोई मंदिर में प्रमुख आयोजन हुआ, जहां पहले हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत शास्त्रीय संगीत गायकों ने भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की बधाइयाँ प्रस्तुत कीं, जिन्हें सुनकर श्रद्धालु झूम उठे।

पूर्व निर्धारित समय पर मंदिर से भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। भगवा ध्वजों, घोड़ों की सवारी और ढोल-नगाड़ों के साथ निकली यह यात्रा अत्यंत आकर्षक रही। श्रद्धालु नृत्य करते हुए यात्रा में सम्मिलित हुए। शोभायात्रा बाजार मोहल्ला से होते हुए तालाब वाले श्री हनुमान मंदिर, बडेरा रोड, मंडी मोहल्ला, बस स्टैंड और अष्टभुजी माता मंदिर से होकर पुनः गहोई मंदिर पर सम्पन्न हुई।

यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान और स्वागत की व्यवस्था की। यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल रहे।

मंदिर समिति द्वारा थाना प्रभारी जे.पी. पाल का शॉल उढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, और कोई भी शोभायात्रा में अव्यवस्था फैलाने का प्रयास न करे।”

पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। शोभायात्रा में गहोई समाज के साथ-साथ क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

फोकस न्यूज 24×7 के लिए पूंछ से विवेक तिवारी की रिपोर्ट।

Share.