गांव गांव सड़कों का बिछेगा जाल, लगेंगे नलकूप
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■
सलेमपुर (देवरिया)। गांवो में सड़कों का जल बिछेगा और नलकूप भी लगेंगे। राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ०प्र० ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है। विधानसभा सलेमपुर के अन्तर्गत
निम्न ग्रामसभाओं में किसानों के हित के लिए
- सिंचाई के लिए नलकूप (ट्यूबवेल) लगेगा।
सलेमपुर ब्लाक के मधवापुर, मुसैला, भट्ठवा पाण्डेय, सहला में विकास खण्ड लार के ग्राम पंचायत कुण्डौली, धंधवार, अजना, दोगारी मिश्र के दोगारी राजमल, रोपन छपरा, बलुआ गौरी, खेमादेई में।
विकास खण्ड भागलपुर के ग्राम पंचायत कुण्डावल हरि, ग्राम पंचायत धनौती लाला के टोला निपनिया शामिल है। - सड़क नवनिर्माण के सम्बन्ध में विधान सभा क्षेत्र सलेमुपर में निम्नलिखित सम्पर्क मार्गों का पिच व सी०सी० निर्माण कार्य कराने का प्रस्ताव दिया है
- जिसमे विकास खण्ड सलेमपुर ग्राम पंचायत परसिया तारा में स्व० दीनानाथ मिश्र के घर से दक्षिण तरफ सरकारी अस्पताल होते हुए राघव मिश्र के घर तक लगभग 1 किमी०
- विकास खण्ड सलेमपुर ग्राम पंचायत खखडी में रामकेवल चौहान के घर से सलेमपुर मगहरा पिंच मार्ग तक लगभग 800 मीटर सी०सी० रोड का निर्माण कार्य ।
- विकास खण्ड सलेमपुर ग्राम पंचायत चांदपलिया चौराहे से पंचायत भवन तक लगभग 300 मीटर सी०सी० रोड निर्माण कार्य ।
- विकास खण्ड सलेमपुर ग्राम पंचायत तिलौली सुदर्शन धोबी के घर से जयराम के घोटा तक लगभग 300 मीटर सी०सी० रोड निर्माण कार्य।
- विकास खण्ड लार ग्राम पंचायत कुन्डौली में बृजेश सिंह के घर से मदरसा होते हुए मुख्य सड़क तक लगभग 300 मीटर सी०सी० निर्माण कार्य
- विकास खण्ड लार ग्राम पंचायत बभनौली पाण्डेय (खरदहा) जय नरायन भारती के घर से प्राथमिक विद्यालय तक लगभग 600 मीटर सी०सी० रोड निर्माण कार्य।
- विकास खण्ड लार ग्राम पंचायत तकिया धरहरा जंगबहादुर के खेत के बगल से एम टी डी जूनियर हाईस्कूल होते हुए नेमा तकिया सम्पर्क खडंजा लगभग 450 मीटर सी०सी० रोड निर्माण कार्य।
- विकास खण्ड लार ग्राम पंचायत जामसड़ा में अजय कुशवाहा के घर से सुदामा कुशवाहा के घर तक लगभग 200 मीटर सी०सी० रोड निर्माण कार्य
- विकास खण्ड लार ग्राम पंचायत धमौली कामावीर मार्ग से हरिजन बस्ती तक लगभग 200 मीटर सी०सी० रोड निर्माण कार्य।
- विकास खण्ड भागलपुर ग्राम पंचायत बरता सलेमपुर पिच मार्ग से कबीर पंथी मट बरठा लाला विद्यालय तक लगभग 200 मीटर सी०सी० रोड निर्माण कार्य
- अन्त्येष्टि स्थल विकास खण्ड लार ग्राम पंचायत खेमादेई, डुमरी, धरहरा, मेहरौना घाट, औरंगाबाद, डोलछपरा विकास खण्ड भागलपुर के बभनौली क्षत्रिय में बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के इन प्रस्तावों से कार्यकर्ताओ ने खुशी का इजहार किया।
मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, अवधेश यादव, वीरेन्द्र कुशवाहा, अजय दुबे वत्स, अमरनाथ सिंह, अशोक तिवारी, नागेन्द्र गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, धनञ्जय चतुर्वेदी, रविशंकर मिश्र आदि ने खुशी व्यक्त की।