ग्रामीणों ने पवहारी महाराज का भव्य स्वागत किया
***********************
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
भाटपार रानी देवरिया भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के भटवां तिवारी में पैकौली कुटी के पीठाधीश्वर पवहारी महाराज की जमात शाम को पहुंचा।
ग्रामीणों ने पवहारी महाराज का भव्य स्वागत किया ।रात्रि में ग्राम वासियों के द्वारा कीर्तन भजन एवं सत्संग का आयोजन किया गया।
इस दौरान पव्हारी महाराज ने कहा कि प्रभु की भक्ति ही मोक्ष प्राप्ति का एकमात्र साधन है राम नाम की महिमा अनंत है राम चरित्र मानस मे गोस्वामी तुलसीदास इसका बहुत ही सुंदर वर्णन किया है राम से बड़ा कुछ भी नहीं है उन्होंने कहा कि यदि कोई भक्त भगवान के रूप का स्मरण न करके केवल उनके नाम का स्मरण करता है तो नाम के पीछे प्रभु स्वयं उसके हृदय मे आ बसते है। मनुष्य यदि अपने भीतर और बाहर उजाला चाहे तो इस नाम रूपी दीप को जीवन रूपी देहरी पर रखना चाहिए। इसके बाद गांव मे भ्रमण कर प्रसाद स्वरूप उन्होंने तुलसी पत्र भक्तों को वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भक्तवत्सल तिवारी, अशोक तिवारी, केशव तिवारी, चंद्रचूड़ तिवारी, विपुल कुमार तिवारी( पत्रकार), रामनरेश कुशवाहा, प्रभु दत्त तिवारी, गणेश सिंह, हिमांशु कुमार तिवारी, रमेश तिवारी ,मनोज तिवारी, शिव सहाय तिवारी, चंदन तिवारी व अतुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।