एक खास गीत “मोदी सरकार तीसरी बार” अरुण गोविल और भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के करकमलों द्वारा किया गया लॉन्च ।
देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनी है. इस खास मौके पर एक खास गीत “मोदी सरकार तीसरी बार” राम शंकर ने बनाया है।
इसे अरुण गोविल और भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के करकमलों द्वारा मुंबई में लॉन्च किया गया।
इस मौके पर संगीतकार दिलीप सेन, गायक सलमान अली समेत गेस्ट्स मौजूद रहे. अरुण गोविल ने राम शंकर को इस गीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी
सरकार तीसरी बार यह टाइटल ही अपने आप मे हिट है और गायकों ने इसे बखूबी निभाया है।