अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी कहा नवागंतुक कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने
■कोतवाल उरई में प्रभारी निरीक्षक के पद से स्थानांतरित होकर जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के पद सम्भाला।
■क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैधानिक गतिविधियों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा
■पूर्व में तैनात कोतवाल विमलेश कुमार को एट थाने की कमान सौंपी
जालौन। पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता होगी। आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह बात नवागंतुक कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने कोतवाली में कार्यभार ग्रहण करते हुए पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
नवागंतुक कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने कोतवाली में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि पीड़ितों को न्याया दिलाया जाए। महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले भी उनकी नजर में रहेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैधानिक गतिविधियों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। जो भी अपराधी हैं वह जान लें कि यदि किसी भी तरह से शांति भंग करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ संख्त कार्यवाही की जाएगी। कोई भी पीड़ित व्यक्ति सीधा उनसे आकर मिल सकता है और अपनी समस्या के बारे में अवगत करा सकता है।
उसकी समस्या का तुरंत निस्तारण कराया जाएगा। पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि पुलिस उनकी सहायता के लिए ही है। इसलिए कोई भी व्यक्ति समस्या होने पर तत्काल उनसे संपर्क कर सकता है।
बता दें, नवागंतुक कोतवाल उरई में प्रभारी निरीक्षक के पद से स्थानांतरित होकर जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के पद पर आए हैं।
वहीं, पूर्व में तैनात कोतवाल विमलेश कुमार को एट थाने की कमान सौंपी गई है।