राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिये गये निर्देशों का हो अक्षरशःपालन- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश
देवरिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन हो।
सचिव द्वारा राजकीय बाल गृह में संवासित बच्चों का आई0 क्य0ू परीक्षण भी किया गया। जिसमें आकाश, रोशन द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। उन्होने बच्चों के अध्ययन का निरीक्षण कर उनके पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी, चीफ लीगल डिफेन्स काउंसिल दीपक कुमार त्रिपाठी, राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।