जालौन नगर में देव नगर चौराहे पर जद्दो जेहद कसमकस के बाद, सरदार वल्लभभाई पटेल का मूर्ति अनावरण जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा किया गया
■ कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार अधिकारी गण रहे उपस्थितत
■ सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी , घनश्याम अनुरागी आर पी निरंजन, ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरजन पटेल समाज के प्रमुख नेता मौजूद रहे
रिपोंट : महेश चौधरी जालौन
आपको बता दें पिछले 1 वर्ष से देवनगर चौराहे पर मूर्ति किस महापुरुष की स्थापित की जाए इसको लेकर बौद्धिक काउंसिल द्वारा, जालौन नगर की रानी ताइबाई को लेकर जोर डाला जा रहा था
इसके समर्थन में नगर का बुद्धिजीवी वर्ग एकजुट हुआ था इसके संबंध में तमाम ज्ञापन शासन स्तर पर भेजे गए थे
वहीं पटेल समाज द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति स्थापित करने के प्रयास किए गए इस बीच नगर पालिका के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति स्थापित करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया जो शासन को भेजा गया स्वीकृत होने पर रात के अंधेरे में कुछ समय पूर्व मूर्ति देव नगर चौराहे पर स्थापित कर दी गई
वही बौद्धिक काउंसिल ग्रुप में हताशा की स्थिति पैदा हो गई अनावरण की तिथि निश्चित हुई जिसमें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा अनावरण किया गया
वहीं दूसरी तरफ बौद्धिक काउंसिल ग्रुप द्वारा नगर के गांधी स्मारक में अपना रोष प्रकट किया गया।
वही ताई बाई की प्रतिमा को नगर के आसपास किसी भी स्थान पर स्थापित करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा आम जनता के लिए पर्याप्त कुर्सियां डाली थी लेकिन अपेक्षा से अधिक भीड़ नहीं आई हालांकि कार्यक्रम सफल रहा और देव नगर चौराहे का नाम बदलकर सरदार पटेल चौक घोषित किया गया
देखना यह है जालौन नगर की जनता देव नगर चौराहे के नाम को कैसे भूल पाती है वही सरदार पटेल चौक नाम कब चर्चा में आता है समय का इंतजार करें
रिपोर्ट फोकस न्यूज़ 24 x7 से जिला ब्यूरो महेश चौधरी जालौन