प्रदेश में लहसुन और प्याज के साथ मटर की फसलों का किसानों को उचित कीमत दिलाने के लिए किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इन फसलों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त क्रियान्वयन के साथ विस्तृत योजना बनाने पर बल दिया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय मंत्री तोमर को बताया कि रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर क्षेत्र लहसुन, प्याज के किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और किसानों की लागत तक नहीं मिल रही है। लहसुन और प्याज उत्पादक किसानों को उचित मूल्य दिलाने की जरूरत है। पटेल के साथ हरदा बैतूल से सांसद दुर्गादास उइके भी साथ थे ।

लागत मूल्य नहीं निकलने से प्याज़ को सड़क किनारे फेंका

इस साल प्याज़ -लहसुन उत्पादक किसानों की हालत बहुत ख़राब है। फसल का लागत मूल्य भी नहीं निकलने से आक्रोशित किसान अपनी फसल ट्रालियों में भरकर सड़क किनारे फेंक रहे हैं। किसानों ने सरकार से प्याज़-लहसुन का मूल्य निर्धारित करने की मांग की है ,अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। सुनवाई नहीं होने पर किसान इसका जवाब आगामी चुनाव में देंगे।

Share.