सरयू नदी के रौद्र रूप धारण कर लेने से चौतरफा तबाही।
*************************
मऊ आज़मगढ़ — सरयू नदी खतरा बिंदु से करीब 1.60 मीटर ऊपर बह रही है। जिसकी वजह से दोहरीघाट – आज़मगढ़ राजमार्ग के किनारे पानी भर गया है।
अगर इसी तरह नदी की रफ़्तार बढ़ती रही तो किसी भी समय इधर से आवागमन बंद हो सकता है। दोहरीघाट – राज मार्ग पर स्थित जे पी ग्रुप के स्टोर में भी बाढ़ का पानी फैल गया है।बंधे के उस पार नदी की तरफ से पोकलेन्न ,व चारपाहिया वाहन भी फस गये है।दोहरीघाट- आज़मगढ़ मार्ग को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण मौके पर मिट्टी से बाँध बनाकर किसी तरह पानी रोके हुए है।
मौके पर मऊ के जिलाधिकरी अरुण कुमार सहित आला ऑफिसर जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंच कर सतर्कता बरतने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
माहुला बाँध टूटने से धारा तेज हो गई है।हजारो एकड़ फसल डूब गयी ही,दोहरीघाट कस्बे में सैकड़ो घरों में पानी घुस गया है। आज़मगढ़ के देवारा क्षेत्र में सरयू नदी काफी उग्र रूप में है।जिससे मानव से लेकर पशुओ का बुरा हाल है फसल तो पुरी तरह डूब चुका है।