झांसी के कस्बा समथर में मुहल्ला नई बस्ती में रामबाबू व्यास के मंदिर में हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया जगत परमेश्वरी मां दुर्गा जी का उत्सव।

मां जगत परमेश्वरी का पंडित संदीप सीरौठिया शास्त्री जी ने विधिविधान से अभिषेक करवाया। इसके उपरांत हवन पूजन कर आरती की। सभी श्रद्धालुओं ने मां के भव्य स्वरूप के दर्शन किए। और मां का भंडारा पाया।

इसके उपरांत भजन संध्या के कार्यक्रम के अन्तर्गत मां के जगराता का सभी श्रद्धालुओं ने आनंद लेकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मां के दर्शन एवं भजन सुनकर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गये। भक्तों का मां के दरबार में तांता लगा रहा।

Share.