सरकार ने की गजब प्लानिंग रेलवे स्टेशन पर बनेंगे रूफटॉप

■देश में तेजी से हो रहे इन वर्ल्ड क्लास बदलावों के पीछे पीएम मोदी की सोच है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में तेजी से हो रहे वर्ल्ड क्लास बदलावों के पीछे प्रधानमंत्री मोदी की सोच है।
प्रधानमंत्री मोदी कोई भी काम भविष्य को ध्यान में रखकर करते हैं।
भविष्य में किस तरह की जरूरतें होंगी उसके हिसाब से विकास कार्य करना प्रधानमंत्री की बेहतरीन सोच को दिखाता है।
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री का रेलवे पर फोकस है और आने वाले समय में रेलवे के क्षेत्र मे तेजी से विकास बढेगा।
वही वंदे भारत ट्रेन के बारे में कहा कि यह दुनिया की बेस्ट ट्रेनों से भी कई पैरामीटर्स में बेहतर है।

साथ ही रेल मंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री ने बड़ी आसानी से रेलवे स्टेशनों को आधुनिकता के साथ जोड़ने का सुझाव दिया है।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कहा था कि रेलवे स्टेशनों पर रूफ प्लाजा बनाए जाएं। इस जगह पर वेटिंग एरिया हो लोकल प्रोडक्ट्स को बेचने की सुविधा हो, फूड कोर्ट हो, बच्चों के खेलने की जगह की सुविधा भी हो।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशनों को लेकर एक बड़ा सुझाव दिया है।

पीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशन आम तौर पर शहर के दो हिस्सों के बीच बने होते हें। जो आपस में एक दूसरे को जोड़ नहीं पाते।
ऐसे में स्टेशनों का डिजाइन इस तरह से बनाया जाना चाहिए कि शहर के दोनों हिस्से इससे जुड़ पाये।

Share.