नेहरू इण्टर कालेज फुलवरिया बंगरूआ मे वार्षिक समारोह का आयोजन

रिपोर्ट: मुहम्मद युसुफ focusnews24x7

■■■■■■■■■■■

नेहरू इण्टर कालेज फुलवरिया बंगरूआ मे वार्षिक समारोह का आयोजन प्रति वर्ष की भांति एक शानदार व भव्य रंगा रंग कार्य क्रम के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री आशुतोष उपाध्याय एवम् विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह जी थे। कवि व शायर भी अपनी रचनाओं से समारोह में सम्मा बांध दिए।

दो हजार के करीब छात्र छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक व शिक्षक संघ के पदाधिकारी शामिल रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी का उचित सम्मान किया गया।

Share.