लोकसभा के चुनाव में बीजेपी नेतृत्व से और सीटे मांगूंगी- अनुप्रिया पटेल

 

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बुंदेलखंड में भी संगठन का विस्तार करूंगी

 

पिछड़ा वर्ग के लिए अलग आयोग बनाया जाए

 

 

उरई(जालौन):लोकसभा के चुनाव में भाजपा नेतृत्व से और सीटे मांगूंगी, यह बात अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही. वह आज महिला शिक्षा की क्रांति की मशाल जलाने वाली सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर उरई में शीत लहर के बीच स्थानीय झांसी चुंगी के पास स्थित सिरौठिया ग्राउंड में अपना दल की जनसभा को संबोधित करने आई थी और उसके पहले मंच के पास ही पत्रकारों से वार्ता कर रहे थीl उन्होंने कहा कि आज महिला शिक्षा की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती है और इसी दिन हम जनसभा के माध्यम से उनका सत्संग नमन कर रहे हैं सावित्रीबाई फुले ने उसे समय इस महिला शिक्षा के लिए संघर्ष किया जब महिलाओं को शिक्षा देने लेने का अधिकार नहीं था उन्होंने 18 विद्यालय बनवाए.आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत ही पवित्र दिन है क्योंकि उनके शिक्षा के अधिकारों के लिए महान समाज-सेवी सावित्रीबाई फुले ने संघर्ष किया व दलित पिछड़े शोषित समाज की महिलाओ को शिक्षा के माध्यम से उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाना चाहती थी और उन्होंने काफी काम कियाl एक सवाल के जवाब में अपना दल सुप्रीमो पटेल ने कहा कि हर राजनीतिक दल अपना विस्तार करना चाहता है इसलिए एनडीए के घटक दल होने के बाद भी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से और ज्यादा लोकसभा सीटों की मांग करेंगीl जयपुर से जाने पर की अभी तक तो आपके पास सिर्फ दो लोकसभा सीटे हैl अब कितनी और सीट मांगेगीl इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह बुंदेलखंड सहित पूरे उत्तर प्रदेश में तमाम संसदीय क्षेत्र में सीटों की मांग करेंगी l,लेकिन यह मांग एनडीए की घटक दलों की बैठक में भाजपा की सीट से नेतृत्व करेंगे क्योंकि हम चाहते हैं या आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए भारी बहुमत के साथ जीते और और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने l उन्होंने कहा इस बार 2019 के मुकाबले और भी ज्यादा लगभग 400 सीटे एनडीए जीतेगी l एक सवाल के जवाब में अपना दल सुप्रीमो श्रीमती पटेल ने कहा जिले की अदालतों से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक में वर्षों से करोड़ों मुकदमे लंबित पड़े हुए हैं जिससे गरीब लोगों को न्याय मिलने मे बहुत कठिनाई होती हैl इसकी मुख्य वजह जजों की कमी है इसलिए सर्व समाज के कानून के जानकारों को शीघ्र से शीघ्र जज बनाकर जजों की कमी अदालतों में कम की जाएl इसी तरह दलितो के साथ-साथ पिछड़े वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अलग से पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया जाना चाहिए. इस अवसर पर मऊरानीपुर की अपना दल की विधायक रश्मि आर्या प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल सुप्रीमो के पति आशीष पटेल, अपना दल के प़देश अध्यक्ष राजकुमार पाल, जिला अध्यक्ष अनिल अटरिया, अपना दल व्यापार मंच के राष्ट्रीय सचिव दीपमणी ,प्रदेश महासचिव युवा मंच ओंकार सिंह ठाकुर, अनिल कुशवाहा, रोहित राठौर, महेंद्र लंबरदार, जैसे सैकड़ो पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Share.