(प्रतापपुर देवरिया) काकोरी दिवस पर याद किए गए अशफाक उल्लाह खान ठाकुर रोशन सिंह एवम पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बंगरुआ ब्रांच व कुटिया ब्रांच कमेटी द्वारा कैम्प कार्यालय पर काकोरी काण्ड के शहीदों की याद में सभा का आयोजन किया गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा के जिला मंत्री एवम राज्य कमेटी सदस्य कामरेड जयप्रकाश यादव ने कहा कि आजादी के पचहत्तर वर्ष गुजरने के बाद एक ऐसी सरकार देश में आई हैं जो सिर्फ और सिर्फ बांटने व नफरत फैलाने का कार्य कर रही हैं। जो आजादी के पूर्व ब्रिटिश शासन द्वारा किया जाता था। लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला हो या शिक्षा रोजगार पर हमला हो देश की सरकारी संपत्ति को बेचने का मामला हो खेती व किसान पर हमला हो या फिर जनता के सामने सच्चाई को पहुंचाने वाले हमारे पत्रकार बंधुओ के साथ हो रहे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अमर्यादित व्यवहार हो, कहीं न कहीं हमारे संवैधानिक अधिकार को चुनौती देने वाला है। आज जब हम पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खां ठाकुर रोशन सिंह राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को याद करते हैं तो ये मुद्दे अपने आप हमारे सामने आजाते हैं। हमे भारतीय संस्कृति भाई चारा और मिलजुल कर रहने की साझी विरासत को कायम रखना है इसके लिए कुर्बानी भी देनी पड़े तो आगे रहना है यहीं काकोरी के शहीदों से हमें सीख मिलती हैं। जातिवाद धर्मवाद लूट खसोट भ्रष्टाचार महंगाई और नफरत फैलाने वाली इस व्यवस्था को को बदलना ही आज सबसे बड़ी चुनौती है इसके विरुद्ध सबको एकजुट होना होगा। बंगरुआ में रविन्द्र यादव कबिलास प्रसाद रमाकांत वैभव पाण्डेय वालिस्टर केशव सिंह सहाबुद्दीन पिंटु यदुवंशी जमीर अभय यादव अमरेन्द्र दुर्गेश ठाकुर राकेश विकीव कुटिया बौलिया के सभा में नथुनी कुशवाहा बंशबहादुर यादव मथुरा पूरी अवधेश सिंह मुख्तार यादव आदि मौजूद रहे। जयप्रकाश यादव जिला मंत्री देवरिया।

Share.