दतिया मध्य प्रदेश”में हिंदी महोत्सव के मुख्य अतिथि मा डॉ नरोत्तम मिश्रा जी के बड़े भाई माननीय डॉक्टर आनंद मिश्रा जी पूर्व कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर व विशिष्ट अतिथि के रूप में निवाड़ी जिले एवं बुंदेलखंड का नाम रोशन करने वाले “रामनिवास तिवारी आशुकवि रहे
“राष्ट्रीय संयोजक”राष्ट्रीय प्रेरणा हिंदी प्रचार समिति, प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन महिला एवं बाल कल्याण समिति मध्य प्रदेश” रामनिवास तिवारी आशुकवि को अभी तक देश में 500 से ऊपर सम्मानों से नवाजा गया
कार्यक्रम में आशुकवि को “भाषा गौरव सम्मान” से अलंकृत किया गया
उनके द्वारा कई साहित्यकारों को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला ” उनका कहना है सव मां गिद्ध वाहिनी देवी गढ़ कुडार की असीम अनवरत कृपा से है
दतिया हिंदी महोत्सव कार्यक्रम में लगभग 28 प्रांतों से आए साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक रचना की प्रस्तुतियां दी