मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन से बालीवुड ही नहीं राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर दौड़ गई है।सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,  शिवपाल यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया है. वह 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से एम्स में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे. उन्हें उस समय हार्ट अटैक आया था।

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद देश के तमाम नेताओं ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के लिए भगवान से प्रार्थना की

राजू श्रीवास्तव के निधन के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज हस्तियों ने दुख जताया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्रियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त किया है। राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार गुरुवार को दिल्ली में किया गया

कवि कुमार विश्वास ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘राजू भाई ने आखिर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया। उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आंखों के आगे तैर रहे हैं। उदास लोगों को मुस्कुराहट की ईश्वरीय सौगात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई।’

Share.