शौचालय में पानी के लिए बोरिंग कराने, नाले की सफाई कराने को कहा: डीपीआरओ ने।

■ ग्रामीणों द्वारा लगातार व मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ ही विभिन्न माध्यमों से शिकायतों पर लिया गया संज्ञान। 

जालौन। ग्रामीणों द्वारा लगातार मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ ही विभिन्न माध्यमों से शिकायत की जा रही थी कि गांव में विकास कार्यों के नाम पर गोलमाल चल रहा है।

डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद गांव पहुंचे, उन्हें शौचालय बंद मिला, बाद में उसे खुलवाया गया।

शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने पर शीघ्र बोरिंग कराने के निर्देश दिए ।

तालाब से लेकर गढ़ी तक पानी की निकासी के लिए बने नाले की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी की समस्या देखी।

ग्रामीणों ने गांव में गोशाला खोलने की गाटा संख्या 60 का सुझाव दिया।

Share.