राम विवाह की कथा सुन हर्षित हुए श्रोता

प्रतापपुर,देवरिया क्षेत्र के लक्ष्मण चक गांव निवासी भाजपा नेता हरिचरन सिंह कुशवाहा के आवास पर चल रहे सप्त दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव  मे शाम कथावाचक आचार्य दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने राम विवाह की कथा का बड़ा ही रोचकता पूर्वक प्रस्तुतीकरण किया।कथा सुन श्रोता हर्षित हो उठे।

कथावाचक ने कहा कि जनकपुर के राजा जनक ने यह घोषणा किया था कि जो भी शिवजी के धनुष को उठा लेगा, उसी के साथ सीता का विवाह होगा।यह खबर सुनकर दुनिया भर के राजा-महाराजा आए।सभी ने धनुष को उठाने का खूब प्रयास किया।लेकिन वह धनुष को हिला भी नहीं सके।यह देखकर राजा जनक को यह चिंता सताने लगी कि शायद यह धरती वीरों से खाली हो गई है।लगता है कि सीता अब कुंवारी ही रह जाएगी।राजा जनक की बात सुनकर अंत मे अयोध्या से चलकर आए प्रभु श्रीराम ने अपने गुरु की आज्ञा पाकर धनुष को उठा कर खण्डित कर दिया।इस प्रकार राम के साथ सीता का विवाह संपन्न हुआ।सभी लोग खुशियों से झूम उठे।कथावाचक ने जब विवाह गीत प्रस्तुत किया,तो श्रोता आनन्दित हो उठे।वहीं आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं।

यहां मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डॉ विनय पांडेय,गुलाब चंद मिश्र,हृदयालाल शर्मा,उपेंद्र सिंह,निर्मला देवी ,सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Share.