डे मील का गेंहू प्रधानाध्यापिका द्वारा अपने घर भेजे जाने के सन्दर्भ मे दुबौली के प्रधानाध्यापिका निलंबित।
***********””””*********

देवरिया— देवरिया सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दुबौली मे मिड डे मील का गेंहू प्रधानाध्यापिका द्वारा अपने घर भेजे जाने के सन्दर्भ मे वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के बाद प्राथमिक विद्यालय दुबौली पर तैनात प्रधानाध्यापिका सुरैया तबस्सुम को निलंबित कर दिया है।
उक्त वीडियो मे प्रधानाध्यापिका द्वारा अपने पति के जरिये यम डी यम की गेंहू अपने घर भेजा जा रहा था।जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा ,उसके बाद तत्काल मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पहुँच कर इस की पुष्टि की।

Share.