देवरिया जनपद के बनकटा थाना पुलिस को अवैध शराब बरामद करने मे मिली बड़ी कामयाबी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 6 लग्जरी वाहन और एक पिकअप से 720 पेटी अवैध शराब किया बरामद। उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में शराबबंदी की वजह से शराब तस्कर आए दिन यूपी की रास्ते बिहार में शराब की तस्करी करते हैं वहीं देवरिया जनपद की पुलिस इन तस्करों पर विशेष नजर रखती है जिस वजह से आज जनपद के यू पी -बिहार सीमा पर स्थित बनकटा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राम सभा जंजीराहा से 6 लग्जरी वाहन व एक पिकअप से 720 पेटी अवैध शराब को बरामद किया है। साथ में पुलिस ने शराब तस्करी मे संलिप्त चार अभियुक्तों क्रमशः कृष्ण कान्त सिंह पुत्र ध्रुव सिंह, अनूप कुमार सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम जंजीरहा थाना बनकटा देवरिया ,चन्दन कुमार पुत्र बैजनाथ राय निवासी ग्राम शैदाबाद थाना फतेहपुर व राहुल कुमार पुत्र मनोज राय  निवासी ग्राम बिड्डू पुर थाना बिड्डू पुर जनपद वैशाली (बिहार )को गिरफ्तार किया है कब्जे में ली गई वाहनों की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है कब्जे में ली गई 720 शराब की पेटियां जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है।बरामद सभी गाड़ियों पर बिहार के नम्बर प्लेट लगी थी।
       इस संबंध में देवरिया जनपद के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के द्वारा बताया गया कि जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम मे बनकटा थाना पुलिस के द्वारा सात वाहन को जप्त किया गया है जिसमें 720 पेटी अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग बीस लाख रुपये है बरामद किया गया है और चार शराब तस्करो को गिरफ्तार कर गंभीर व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

Share.