ज्ञानदीप में चार दिवसीय सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का भव्य आगाज।
रिपोर्ट: सोनी पांडे वाराणसी
वाराणसी। जूडो खेल विधा से छात्रों में दक्षता एकाग्रता एवं भाईचारा विकसित होता है। छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का उद्देश्य होता है।
इसलिए सभी से मैं यह कहना चाहूँगा कि किसी न किसी एक खेल में अवश्य प्रतिभाग करें
साथ ही HB का धन्यवाद ज्ञापित किया