ज्ञानदीप में चार दिवसीय सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का भव्य आगाज।

रिपोर्ट: सोनी पांडे वाराणसी

https://focusnews24x7.com

वाराणसी। जूडो खेल विधा से छात्रों में दक्षता एकाग्रता एवं भाईचारा विकसित होता है। छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का उद्‌देश्य होता है।

इसलिए सभी से मैं यह कहना चाहूँगा कि किसी न किसी एक खेल में अवश्य प्रतिभाग करें

साथ ही HB का धन्यवाद ज्ञापित किया

Share.

मेरे अल्फ़ाज.......... मैं पत्रकार हूं मैं खोज हूँ , मैं विचार हूँ , मैं अभिव्यक्ति,की पुकार हूँ मैं सत्य का प्रसार हूँ मैं पत्रकार हूँ | किसी सच की, तलाश में या किसी शक के ,आभास में मैं किसी लाचार का विचार हूँ या किसी नेता पर प्रहार हूँ मैं पत्रकार हूँ | मैं चाहूँ तो, राई का पहाड़ बना दूं | या महज़ ,आरोप की सज़ा सुना दूं मैं चाहूँ तो बिन बात ,की हवा बना दूं या किसी ,उठती आवाज़ की भ्रूण हत्या करवा दूं मैं विधि का विधान हूँ हां मैं पत्रकार हूँ |