बेतवा नहर हुई छातिग्रस्त …..
रिर्पोट अनुराग तिवारी पत्रकार
बेतवा नदी पर बना परीक्षा डेम जो झांसी मुख्यालय से करीब 23 km दूरी पर है जहा से चिरगांव के लिए बेतवा नहर निकली है जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है ।
आस पास लगे खंडे भी गिर गए है रोड के पास से मिट्टी कट कट के नहर में जा रही है जिससे कोई दुर्घटना होने की आशंका है आपको बताते चलें कि परीक्षा डेम एक पिकनिक स्पॉट भी है यहां पर आस पास के इलाकों से काफी लोग अपने दोस्तों, परिवार जनों के साथ घूमने आते हैं नहर में लगे पत्थर पूरी तरह से कट गय है यह लगभग मैन कानपुर हाइवे से डेम तक की दूरी 2 किमी है