देवी विसर्जन पर भारत विकास परिषद ने भक्तजनो को शीतल पेय पिलाया
■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट: ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■


उर ई जालौन के कोच कस्बे मे देवी विसर्जन के अवसर पर भक्तजनो को शीतल पेय पदार्थ पिलाया भारत विकास परिषद ने।


नगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव रेजा ने बताया कि कोच नगर मे देवी विसर्जन की विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमे हजारो की संख्या मे भक्तजन भाग लेते है।


इस दौरान नगर कार्यवाह पवन झां राजीव दीक्षित जरा, आशाराम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।









